STORYMIRROR

ये कहानी है अवनि की जो अपने प्यार की तलाश में खड़ी है अनिरुद्ध और मानव के बीच एक समयरेखा पर....... आज के युग में बहुत लोग अपने माता पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ आते है जो की बिलकुल गलत है ख़ास कर के भारत जैसे देश में जिस देश की संस्कृति साथ रहना सिखाती है उसी आधार मान कर लिखी गयी है मेरी ये कहानी। बच्चे सीख के द्वारा औरत मर्द की नज़र फौरन पहचान लेती है। मैं भी पहले चैंकी थी कि ये इतने कीमती तोहफे क्यों देते है। मेरी ड्रीम गर्ल वो "अनाम लड़की" ये कोलकाता की एक सुबह थी.

Hindi ये मेरी सर्वप्रथम कहानी है जो कि मैंने इलाहाबाद बैंक द्वारा आयोजित अंतःबैंक प्रतियोगिता के लिये लिखी थी और इसे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। Stories